चेन्नै स्थित ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने लॉकहीड मार्टिन कनाडा सीडीएल सर्विसेज के साथ उन्नत अनक्रूड एरियल सिस्टम्स (यूएएस) के लिए एक सहमतिपत्र (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके मुताबिक रक्षा तथा व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए गरुड़ एयरोस्पेस ड्रोन हार्डवेयर मुहैया कराएगा जबकि लॉकहीड मार्टिन की तरफ से सॉफ्टवेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा। लॉकहीड मार्टिन ने एक बयान में बताया कि दोनों कंपनियां विस्तृत साझेदारी में अवसरों की तलाश करेंगी। वे साथ काम करते हुए मजबूत डेटा प्रॉसेसिंग क्षमता बनाएंगी और एक संयुक्त अल्गोलरिदम विकसित करेंगी जिससे रक्षा, कृषि, खनन, मैपिंग और औद्योगिक निरीक्षण जैसे क्षेत्रों में तरह-तरह के ड्रोन और ड्रोन से जुड़े सर्विस एप्लिकेशंस की जरूरतें पूरी की जा सकेंगी।
अनक्रूड सिस्टम्स का मतलब उन मानवरहित वाहनों से होता है जो डेटा संग्रह मिशन को अंजाम देते हैं। ये वाहन जमीन पर चलने वाले, हवा में उड़ने वाले या पानी में तैरने वाले हो सकते हैं। इनमें सेंसर और कम्युनिकेशन सॉफ्टवेयर भी लगे हो सकते हैं। ड्रोन हवाई वाहनों की श्रेणी में आते हैं।
लॉकहीड मार्टिन कनाडा सीडीएल सिस्टम्स के जेनरल मैनेजर माइकल बेकर ने कहा, ‘हमारी टीम 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से यूएएस मार्केट के लिए उन्नत सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस विकसित कर रही है। गरुड़ एयरोस्पेस के साथ काम करते हुए उनके मेड इन इंडिया ड्रोंस के लिए यह तकनीक और अपना अनुभव साझा करने में हमें खुशी होगी। यह सहयोग भारत के डिफेंस और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग के देसी इकोसिस्टम के विकास में योगदान करने के हमारे संकल्प का सबूत है। यह भारत के विभिन्न मार्केट सेगमेंट के लिए विश्व स्तरीय ड्रोन सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस लाने और उच्च तकनीक वाले रोजगार के अवसर तैयार करने की दिशा में एक और कदम होगा।’
गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक अग्नीश्वर जयप्रकाश ने एक बयान में कहा, ‘मैं लॉकहीड मार्टिन कनाडा सीएलडी सिस्टम्स के साथ काम करने को लेकर खासा उत्साहित हूं। यह साझेदारी गरुड़ एयरोस्पेस को कई सेक्टरों में अपने दबदबे को मजबूत बनाने में मदद करेगी।’
उन्होंने कहा, ‘जब से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश भर में 100 जगहों पर 100 ड्रोन लॉन्च किए और एम एस धोनी हमारे ब्रैंड एंबैसडर बने, गरुड़ एयरोस्पेस ने विभिन्न सेक्टरों में ड्रोन की सप्लाई करते हुए अपनी जबर्दस्त विश्वसनीयता बना ली है। यही वजह है कि लॉकहीड मार्टिन जैसे ग्लोबल कॉरपोरेशंस गरुड़ को काबिल साझेदार के रूप में देखते और उस पर भरोसा करते हैं।’
गरुड़ एयरोस्पेस ने हाल ही में 25 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर अपनी 3 करोड़ डॉलर सीरीज ए राउंड शुरू की है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस कंपनी में निवेश किया है और वह इसके ब्रैंड एंबैसडर भी हैं। गरुड़ एयरोस्पेस का दावा है कि उसके पास 400 ड्रोन हैं और 26 अलग-अलग शहरों में 500 से ज्यादा प्रशिक्षित पायलट हैं। गरुड़ एयरोस्पेस भारत का सबसे कीमती स्टार्टअप रहा है और बहुत संभव है कि जल्दी ही भारत का पहला ड्रोन युनिकॉर्न स्टार्टअप बन जाए।
टीम भारतशक्ति