उड्डयन क्षेत्र में बिजनेस के अवसरों का फायदा उठाने के लिए हरियाणा सरकार मौजूदा हिसार एयरफील्ड पर ग्लोबल ‘इंटीग्रेटेड एविएशन हब’ (आईएएच) बना रही है। अभी यह एविएशन हब विकास के दूसरे चरण में है। इसमें एयरलाइंस और जेनरल एविएशन ऑपरेटर्स के लिए पार्किंग, मेनटेनेंस, रिपेयर एंड ओवरहॉल (एमआरओ) सुविधाओं के लिए पर्याप्त जगह के साथ 3000 मीटरx60 मीटर रनवे वाला अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट, एक एरोस्पेस यूनिवर्सिटी, पायलटों, इंजीनियरों और ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ के लिए एक ग्लोबल ट्रेनिंग सेंटर बनाने और रेजिडेंशियल तथा कॉमर्शिल एरिया डेवलप करने की योजना है।
प्रेस नोट में कहा गया है, ‘हरियाणा के हिसार में बन रहा इंटीग्रेटेड एविएशन हब (आईएएच) तमाम सेक्टरों में डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग और ग्रोथ को बढ़ावा देने की भारत सरकार की व्यापक दृष्टि के अनुरूप है। आईएएच अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े एयरपोर्ट को जबर्दस्त कनेक्टिविटी देगा और देश में एविएशन लीडर के रूप में हरियाणा की स्थिति को मजबूत बनाएगा।’
इस एविएशन हब के दूसरे चरण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। हब को महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल एयरपोर्ट नाम दिया गया है। यह एविएशन हब तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है। हरियाणा सरकार ने पिछले साल महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल हिसार एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों के लिए 946 करोड़ रुपये खर्च करने का एलान किया था। आबंटित राशि एयरपोर्ट निर्माण के दूसरे चरण से जुड़े निर्माण कार्यों को पूरा करने में खर्च की जाएगी।
आईएएच की कामयाबी के लिए मार्केट तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के मकसद से हरियाणा के नागरिक उड्डयन विभाग ने हाल ही में एमआरओ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएओआई) की ओर से नई दिल्ली में आयोजित एरो एमआरओ इवेंट में शिरकत की ताकि आईएएच, महाराजा अग्रसेन इंटरनैशनल एयरपोर्ट, हिसार में विकसित की जा रही सुविधाओं और इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रमोट किया जा सके।
प्रेस नोट के मुताबिक इवेंट के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग (हरियाणा सरकार) के जॉइंट वर्किंग ग्रुप के सीनियर मेंबर कैप्टन राजेश प्रताप सिंह (रिटायर्ड) हरियाणा में निवेश के फायदे समझाते हुए प्रमुख स्टेकहोल्डर्स को हरियाणा में निवेश के लिए आमंत्रित किया और वादा किया कि राज्य सरकार बिजनेस को फलने-फूलने के लिए उपयुक्त मंच और अवसर उपलब्ध कराएगी जिससे धीरे-धीरे क्षेत्र में आर्थिक तथा सामाजिक समृद्धि आएगी और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
टीम भारतशक्ति