अनुभवी नौकरशाह गिरिधर अरमाने देश के नए रक्षा सचिव बनाए गए हैं। उन्होंने एक नवंबर को पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय में सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे। अरमाने ने अजय कुमार की जगह ली है जो सोमवार को रिटायर हो गए।
1988 बैच के आईएएस ऑफिसर अरमाने पदभार ग्रहण करने से पहले नैशनल वॉर मेमोरियल गए और वहां पुष्पहार अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ‘हम देश के इन वीर सपूतों से प्रेरणा लेते हैं और देश को सुरक्षित तथा समृद्ध बनाने के उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करने का वादा करते हैं।’
आईएस ऑफिसर के रूप में 32 साल के अपने करियर के दौरान अरमाने ने आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में कई अहम पद संभाले। उन्होंने कैबिनेट सेक्रेटेरिएट में अतिरिक्त सचिव के रूप में भी कार्य किया है। अरमाने पेट्रोलियम एंड नैचरल गैस मिनिस्ट्री में एक्सप्लोरेशन डिविजन संभाल चुके हैं और इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (इरडा) में एग्जीक्युटिव डायरेक्टर (इन चार्ज ऑफ इंस्पेक्शन) थे।
अरमाने आंध्रप्रदेश में शहरी विकास विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी, एपी स्टेट फाइनेंस कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और फाइनेंस विभाग के सेक्रेटरी रह चुके हैं। उन्होंने चित्तूर और खम्मम जिलों के कलेक्टर और जिलाधिकारी के रूप में भी काम किया है।
उन्होंने जवाहरलाल नेहरू टेक्नॉलजी यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईटी मद्रास से एमटेक किया है। उन्होंने काकटिया यूनिवर्सिटी, वारंगल से एमए (अर्थशास्त्र) भी किया है।
टीम भारतशक्ति