भारत फोर्ज को मिला आर्टिलरी गन्स निर्यात का पहला ऑर्डर

0

भारत की प्राइवेट सेक्टर डिफेंस मैन्युफैक्चरर भारत फोर्ज ने स्वदेशी 155 एमएम आर्टिलरी गन्स प्लैटफॉर्म निर्यात करने का पहला ऑर्डर हासिल किया है। पुणे स्थित भारत फोर्ज लिमिटेड को 15.55 करोड़ डॉलर मूल्य का यह ऑर्डर एक नॉन-कन्फ्लिक्ट जोन यानी ऐसे देश से मिला है जिसका लोकेशन किसी युद्ध क्षेत्र में नहीं है। कंपनी को यह ऑर्डर तीन साल की अवधि में पूरा करना है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हमें यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली सबसिडियरी कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड को 155 एमएम आर्टिलरी गन प्लैटफॉर्म निर्यात करने का एक ऑर्डर मिला है जिसे तीन साल में पूरा करना है। ऑर्डर 15.55 करोड़ डॉलर मूल्य का है।

पिछले कुछ वर्षों में रक्षा क्षेत्र में खुद को पूरी तरह डायवर्सिफाई कर लेने वाली भारत फोर्ज ने आर्टिलरी रेंज समेत कई तरह के रक्षा उत्पाद विकसित किए हैं। कंपनी ने इंडियन आर्मी को कल्याणी-एम 4 बख्तरबंद गाड़ियों की सप्लाई भी की है, लेकिन उसे आर्टिलरी गन के लिए घरेलू ऑर्डर मिलने अभी बाकी हैं।

बयान में आगे कहा गया है कि एक शांति क्षेत्र से मिला यह ऑर्डर भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत एजेंडा और देश में बने आधुनिक रक्षा साजो-सामान के निर्यात को लगातार दिए जा रहे प्रोत्साहन का सबूत है।

 भारत फोर्ज डिफेंस सेक्टर में निर्यात के अवसरों का फायदा उठाने के उद्देश्य से अपने डिफेंस और एरोस्पेस बिजनेस को कल्याणी स्ट्रेटेजिक सिस्टम्स के तहत इकट्ठा करती रही है। भारत फोर्ज लिमिटेड (बीएफएल) कल्याणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जो एरोस्पेस, ऑटोमोबाइल्स, ऑयल एंड गैस, लोकोमोटिव्स, मरीन, एनर्जी, कंस्ट्रक्शन और जेनरल इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए क्रिटिकल और सेफ्टी कंपोनेंट बनाती है।

टीम भारतशक्ति


Spread the love
Previous articlePrivate Sector Bharat Forge Bags First Ever Artillery Guns Export Order
Next articleHaryana Develops Global Integrated Aviation Hub in Hisar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here